अज्ञात युवक का शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम तफ्तीश में जुटी

Spread the love

Breaking News, Muzaffarpur : बिहार पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधियों का मनोबल टूटता नजर नहीं आ रहा है । तमाम पुलिसिया सख्ती के बावजूद अपराधी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो जा रहा है । ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र से सामने आया है ।

बोचहा के न्यू मार्केट के निकट आज शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव देखा । शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई । जिसके बाद बोचहा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है ।

इस मामले को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों की माने तो युवक का शव खून से लथपथ था और गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए प्रहार का निशान देखा गया है । आशंका व्यक्त किया गया है कि कही अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेक दिया गया है । युवक की उम्र करीब 20 साल बताया गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो सका है ।

वहीं इस बाबत बोचहा थाना के कोतवाल ने बातचीत के क्रम में युवक का शव मिलने की बातों को स्वीकारते हुए कहा है कि कही अन्यत्र हत्या कर शव को फेंके जाने की बाते प्रकाश में आई है । पुलिस फिलहाल शव का पहचान कराने सहित अन्य संभावित बिंदुओं पर तफ्तीश जारी है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights