बागमती परियोजना बांध पर मिला अज्ञात युवक का शव इलाके मे फैली सनसनी ~ समूचे मामले की पड़ताल मे जुटी औराई थाना की पुलिस टीम

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर (बिहार) : जिला अंतर्गत बागमती परियोजना बांध पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया । वही बांध पर युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या मे आसपास के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई।

जिसके बाद इलाके की पुलिस को स्थानीय लोगो ने मामले से अवगत कराया। वही मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाल के फरमान के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम प्रारम्भिक कागजी करवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल भेज दी है।

जानकारी के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र से गुजरनेवाली बागमती परियोजना बांध पर एक युवक का शव आज अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा । जिसके बाद इलाके मे सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए काफी संख्या मे लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई तथा मामले से औराई थाना के कोतवाल को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही औराई थाना की पुलिस टीम शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक का उम्र करीब 25 वर्ष बताया जा रहा है।

साथ ही साथ मृतक के शव पर जख्म के निशान भी मिले है। स्थानीय लोगो ने अन्यत्र ह्त्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताया है। वही इस मामले को लेकर औराई थाना के थानाध्यक्ष से बातचीत की गई तो कोतवाल ने बातचीत के क्रम मे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

फिलहाल शव पहचान की कोशिशे पुलिस की ओर से तेज कर दी गई है। इस बाबत जिला के अन्य थाना से भी संपर्क कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद जानकारी साझा कर दी जाएगी। पुलिस समूचे मामले की पड़ताल मे गंभीरता से जुटी है।

Please follow and like us: