खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, जमुई (बिहार) : बेखौफ बदमाशो ने जिले के कोल्हुआ गांव में एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से नौ दो ग्यारह हो गया । सड़क पर घायलावस्था में पड़े शख्स को देखकर स्थानीय लोगो ने डायल 112 को सूचित किया । वही सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने गोली लगने से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।
घटित घटना को लेकर जमुई जिला पुलिस बल की ओर से जानकारी दी गई है । पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आज रविवार को करीब 9 :00 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स जिसे गोली मारी गई है , वह घायलावस्था में सड़क पर पड़ा है । जानकारी मिलते ही तत्काल डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।

घटित घटना जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हूआ गांव की है । घटना के पीछे आपसी रंजिश बताया जा रहा है । घायल व्यक्ति की पहचान स्थानीय कोलहुआ गांव निवासी रामनारायण राम के पुत्र कुंदन राम के रूप में की गई है। मामले की जानकारी के बाद खैरा थाना पुलिस के साथ ही जिला पुलिस बल के पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश डालने में जुटी है ।