खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, पटना (बिहार) : प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है । राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा भूमिहार जाति को लेकर की गई टिपण्णी के बाद एक तरफ जदयू ने इस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है तो दूसरी तरफ जदयू के नेताओ ने ही अपनी ही पार्टी के मंत्री के खिलाफ प्रतिक्रिया दी है ।
बेबाक अंदाज में प्रतिक्रिया देने के लिए चर्चित रहे पूर्व विधायक अनन्त सिंह उर्फ छोटे सरकार ने मंत्री अशोक चौधरी के बयान की आलोचना की है। पूर्व विधायक अनन्त सिंह ने कहा है कि जात पात से नेतागिरी नही होता है , हर पार्टी में हर जाति के कार्यकर्ता है और हर पार्टी को हर जाति की जरूरत भी है । राजनीति में हर जाति का समर्थन चाहिए ।

विदित हो कि बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बीते दिनों बिहार के जहानाबाद जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भूमिहार जाति पर जमकर बरसे । उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नीतियों के विरुद्ध जाकर भूमिहार समाज की न सिर्फ आलोचना की बल्कि खुलम खुल्ला धमकी भरे अंदाज में धमकाया भी ।
वही मंत्री के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया । तब से विधायक और विधान पार्षद सहित अन्य नेताओं ने मंत्री के इस बयान का आलोचना करना शुरू कर दिया है ।