बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में पुलिस के द्वारा एक ट्रैक्टर जप्त की गई है । ट्रैक्टर को जप्त करने की कार्रवाई मिठनपुरा थाना की पुलिस टीम ने बीते शाम की है । सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मलंग स्थान से पहले एक एजेंसी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई थी । तब ट्रैक्टर चालक मौके से नौ दो ग्यारह होने में कामयाब हो गया ।
वही मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक मामला पंजीकृत कर अनुसंधान प्रारंभ किया तो ट्रैक्टर को चिन्हित करते हुए जप्ती की कार्रवाई की है । सूत्रों ने दावा किया है कि इस दौरान ट्रैक्टर का चालक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया । जप्त ट्रैक्टर मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी कथित खनन माफिया बादल सिंह की बतालाई गई है । जो मिट्टी के अवैध परिवहन में प्रयुक्त की जा रही थी ।
यह कोई पहली दुर्घटना नही है जो मिट्टी के अवैध परिवहन के क्रम में सामने आई है । इससे पहले भी मुशहरी थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव में मिट्टी की अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की जान चली गई थी । बाद में खनन से जुड़े सिंडीकेट के सदस्यो ने स्थानीय लोगो के माध्यम से मामले को रफा दफा करने में कामयाब रहे ।
यहां बताते चले कि प्रतिबंध के बावजूद मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ ढाब से प्रतिदिन पौ फटने के साथ ही खनन कार्य में 03 जेसीबी और पांच दर्जन से अधिक ट्रैक्टर अवैध तरीके से परिवहन के वास्ते उपयोग किया जाता है । इस अवैध खनन और परिवहन के मामले से इलाके के अंचलाधिकारी और कोतवाल सहित जिला खनन पदाधिकारी भी अवगत है लेकिन कार्रवाई करने से परहेज करते रहे है । समूचे मामले में हैरान परेशान करनेवाली बात यह है कि बगैर नंबर प्लेटवाली ट्रैक्टर भी सड़को पर दौड़ती नजर आती है लेकिन परिवहन विभाग की कुंभकर्णी निंद्रा टूट नही रही है ।
वही इस मामले को लेकर मिठनपुरा थाना के कोतवाल ने बातचीत के क्रम में ट्रैक्टर जप्त किए जाने की बातो को स्वीकार किया है तथा यह भी कहा है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है ।