स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक और चौराहे पर सक्रिय हुआ ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम,ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने लिया चौराहे का जायजा

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर : गुरुवार को शहर का एक और चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम अत्याधुनिक कैमरे के साथ सक्रिय हो गया । अब इस चौराहे पर वाहन चालकों को लाल सिग्नल दिखते ही वाहन रोकना पड़ेगा और हरा सिग्नल होने तक इंतजार करना पड़ेगा । वही यातायात नियमों का उलंघन करने पर वाहन स्वामी को जुर्माना भी भरना पड़ेगा ।

KEB NEWS24

जी हां, गुरुवार को स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार चौक पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम सक्रिय रूप से कार्य करने लगा है । गुरुवार को इस सिग्नल सिस्टम की शुरुआत से पहले पुलिस उपाधीक्षक ( यातायात ) निलाभ कृष्ण अघोरिया बाजार चौक स्थित चौराहे पर पहुंचे और जायजा लिया । वही चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिस के पुलिस पदाधिकारी अर्चना बाड़ा सहित सिपाहियो को यथोचित दिशा निर्देश भी दिया ।

KEB NEWS24

इस चौराहे पर अब सख्ती से यातायात नियमों का पालन करवाना ट्रैफिक पुलिस की है प्राथमिकता  ।

KEB NEWS24

इससे पहले इस चौराहे पर यात्रियों को जाम की समस्या से हर रोज सामना करना पड़ता था । जाम की समस्या से यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगो को भी परेशानी हो रही थी । स्थानीय लोगो ने उम्मीद जताया है की ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम के शुरू होने जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी।

Please follow and like us: