खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर : गुरुवार को शहर का एक और चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम अत्याधुनिक कैमरे के साथ सक्रिय हो गया । अब इस चौराहे पर वाहन चालकों को लाल सिग्नल दिखते ही वाहन रोकना पड़ेगा और हरा सिग्नल होने तक इंतजार करना पड़ेगा । वही यातायात नियमों का उलंघन करने पर वाहन स्वामी को जुर्माना भी भरना पड़ेगा ।
जी हां, गुरुवार को स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार चौक पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम सक्रिय रूप से कार्य करने लगा है । गुरुवार को इस सिग्नल सिस्टम की शुरुआत से पहले पुलिस उपाधीक्षक ( यातायात ) निलाभ कृष्ण अघोरिया बाजार चौक स्थित चौराहे पर पहुंचे और जायजा लिया । वही चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिस के पुलिस पदाधिकारी अर्चना बाड़ा सहित सिपाहियो को यथोचित दिशा निर्देश भी दिया ।
इस चौराहे पर अब सख्ती से यातायात नियमों का पालन करवाना ट्रैफिक पुलिस की है प्राथमिकता ।
इससे पहले इस चौराहे पर यात्रियों को जाम की समस्या से हर रोज सामना करना पड़ता था । जाम की समस्या से यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगो को भी परेशानी हो रही थी । स्थानीय लोगो ने उम्मीद जताया है की ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम के शुरू होने जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी।