अगुवानी–सुल्तानगंज पुल परियोजना का मुख्य सचिव ने किया हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण तथा कार्य में तीव्र प्रगति का जारी किया फरमान

Spread the love

खगडिया : आज बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल तथा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा गंगा नदी पर अवस्थित अगुवानी–सुल्तानगंज पुल परियोजना का हवाई एवं भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भूमि अधिग्रहण से संबंधित कुछ लंबित समस्याओं का तत्क्षण स्थल पर ही समाधान किया गया। मुख्य सचिव द्वारा परियोजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए संवेदक एवं संबंधित सभी अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए गए कि कुल 20 किलोमीटर लंबाई के एप्रोच पथ, जिसमें 16 किलोमीटर खगड़िया जिला एवं 4 किलोमीटर भागलपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत है, को आगामी पाँच माह के भीतर अर्थात मई 2026 तक पूर्ण किया जाए।


साथ ही अगुवानी–सुल्तानगंज पुल परियोजना को मई 2027 तक पूर्ण रूप से चालू करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। मुख्य सचिव ने कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी। किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा अनावश्यक विलंब को गंभीरता से लिया जाएगा।

उक्त परियोजना को राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित परियोजनाओं में सम्मिलित किया गया है, जिससे क्षेत्रीय संपर्क, आर्थिक गतिविधियों एवं आवागमन में उल्लेखनीय सुधार होगा। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में परियोजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights