थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित दो ज्वेलरी दुकानों से अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चुनौती

Spread the love
  • चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल .

• जानकारी के बाद मौके पर पहुंची इलाके की पुलिस टीम घटना की तफ्तीश में जुटी .

नरेंद्र कुमार राय,संवाददाता~ चंपारण {पूर्वी चंपारण/ मोतिहारी }; बिहार की सत्ताशीन सरकार और पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारियों के अथक प्रयास के वावजूद अपराधियों का मनोबल फिलहाल टूटता नजर नहीं आ रहा है. बेखौफ अपराधकर्मी वारदात को अंजाम देकर मौके से नौ दो ग्यारह होने में कामयाब हो रहा है और आमलोग पुलिस के सुरक्षा दावों पर सवाल खड़े कर रहे है .

ताजा मामला बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला के पीपराकोठी थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित ज्वेलरी के दो दुकानों से निकलकर सामने आया है. जहाँ पर अज्ञात चोरो ने हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह होने में कामयाबी हांसिल कर लिया और महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित पीपराकोठी थाना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

घटित घटना शनिवार की रात की बताई गई है. इस बाबत पीड़ित ज्वेलरी व्यवसायी नंदकिशोर साह और चंदन प्रसाद ने आज घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है. दुकानदारों ने पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि शनिवार की देर शाम अपनी दूकान बंद कर चले गए. रविवार की सुबह जब दूकान पहुंचे तो दूकान का टाला टूटा हुआ पाया और दूकान खोलने पर सारा सामान बिखरा पडा था. साथ ही साथ दूकान में रखा सोना और चांदी का जेवर गायब था.आगे पीड़ित दुकानदारों ने यह भी उल्लेख किया है कि दोनों दूकान में लगे सीसीटीवी का हार्डिक्स भी चुरा कर चोर अपने साथ ले गया है.

इस मामले को लेकर पीपराकोठी थाना के कोतवाल धनंजय कुमार ने बातचीत के क्रम में ज्वेलरी के दो दुकानों में चोरी की घटना घटित होने के मामले को स्वीकार किया है. वही बातचीत के क्रम में ही कोतवाल ने यह जानकारी दी है कि घटना की जांच की जा रही है . जांचोपरांत जल्द ही मामले का खुलासा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights