पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी हत्या और रंगदारी सहित डकैती जैसे वारदातों में शामिल कुख्यात विजय साहनी मुठभेड़ के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

Spread the love

गिरफ्तारी के बाद पटना जिला पुलिस बल के सीनियर पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा का बड़ा बयान, पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुरी तरह है सतर्क और आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन लंगडा.

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, पटना ; बिहार की राजधानी में पटना जिला पुलिस बल का ऑपरेशन लंगडा अभियान जारी है . इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में एक और कुख्यात अपराधकर्मी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को पटना जिला पुलिस बल और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टॉप 10 अपराधियों की सूचि में शामिल कुख्यात विजय साहनी को गोली लगी है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान विजय के पैर में दो गोलियां लगी है और मौके से एक पिस्टल और दो खोखा बरामद किया गया है.

इस बाबत पटना जिला पुलिस बल के वरिष्ठ पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने मिडिया को बताया है कि रविवार को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में विजय साहनी की मौजूदगी की गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी. गुप्तचर से प्राप्त सुचना के आलोक में एसटीएफ और जिला पुलिस बल की एक टीम गठित की गई . जिसके बाद संयुक्त टीम ने विजय के संभावित ठिकाने पर दबिश डालकर उसे गिरफ्तार कर ली.गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ के क्रम में विजय ने पुलिस को बताया कि वह हथियार बिसकोमन कॉलनी के पास छिपाकर रखा है. जब पुलिस उसके बताए गए स्थान पर उसे लेकर पहुँची तो वह छुपाए हुए पिस्टल से पुलिस टीम पर निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की जिसमे उसके पैर में दो गोलियां लगी और वह जख्मी हो गया. फिलहाल उसे ईलाज के वास्ते अस्पताल मर भर्ती कराया गया है.

यहाँ बताते चले कि कुख्यात विजय पटना पुलिस की सूचि में टॉप दस अपराधियों की सूचि में शामिल एक अपराधकर्मी था. उसके खिलाफ रंगदारी ,हत्या, डकैती जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है.हाल ही में पटना सिटी में हुए एक व्यवसायी हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था. विजय के खिलाफ न सिर्फ बिहार की राजधानी पटना बल्कि झारखण्ड के कई जिलो में अपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस को लम्बे समय से उसकी तालाश थी.

विदित हो कि इससे पहले शनिवार सुबह में दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में बालू कारोबारी रामाकांत यादव की हत्यारोपी अंशु उर्फ़ दिव्यांशु को पुलिस ने तब पैर में गोली मारकर घायल कर दी थी,जब वह पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से नौ दो ग्यारह होने की कोशिश कर रहा था. वारदात के बाद फरार अंशु को उत्तर प्रदेश के लखनउ से गिरफ्तार किया गया था. पटना जिला पुलिस बल के वरीय पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने अपराधकर्मियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुरी तरह सतर्क है और ऑपरेशन लंगडा आगे भी जारी रहेगा.

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights