- परिजनों ने मूर्छित महिला को सदर अस्पताल में कराया भर्ती
- ओडी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी ने मूर्छित हुई महिला को बताया नौटंकीबाज
मुजफ्फरपुर [ स्थानीय संवाददाता ] ; महिला थाना में एक महिला सोमवार को अचानक बेहोश हो गई और मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी उसे लगातार डांटती रही . बाद में बेहोशी की हालत में ही परिजनों के साथ उसे थाना परिसर से भगा दिया . जिसके बाद महिला के परिजन उसे मूर्छित अवस्था में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तथा ईलाज के लिए भर्ती कराया.

इस बाबत सदर अस्पताल में इलाजरत पीडित महिला की एक पुत्र और पुत्री ने बताया कि मूर्छित हुई महिला की बहु और पुत्र ने पहले जमकर पिटाई की और बाद में क़ानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसके खिलाफ महिला थाना में शिकायती आवेदन जमा की . वही शिकायती आवेदन की जांच के क्रम में महिला को पुलिस पदाधिकारी ने थाना बुलाया था. वही जानकारी मिलते ही आरोपी महिला सोमवार को महिला थाना में पुलिस के समक्ष हाजिर हुई थी .
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पदाधिकारी के टॉर्चर से महिला बेहोश हुई है. वही इस मामले को लेकर महिला थाना की पुलिस पदाधिकारी ने हैरान परेशान करनेवाली बाते कही है. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी सुनीता से हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो वह घटनाक्रम को नकारते हुए बताई कि महिला नौटंकीबाज है , वह बहाना बनाई हुई है.