असमाजिक तत्वों ने देर रात की मालगाड़ी की डिब्बे पर पथराव और विरोध करने पर स्टेशन मास्टर के साथ अभद्रता

Spread the love

आरपीएफ के नारायणपुर पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत, तफ्तीश मे जुटी आरपीएफ

मुजफ्फरपुर ( बिहार ); जिलान्तर्गत मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित सीहो रेलवे स्टेशन पर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की डिब्बे पर पथराव किया | वही पथराव की आवाज सुनकर स्टेशन मास्टर के मना करने पर असमाजिक तत्वों ने स्टेशन मास्टर के साथ अभद्रता की |

घटित घटना शनिवार की देर रात करीब दस बजे की बताई गई है | स्थानीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक असमाजिक तत्वों ने जब स्टेशन मास्टर से अभद्रता की पराकाष्ठा पर कर दी तो स्टेशन मास्टर ने स्थानीय सकरा थाना पुलिस को इस बाबत सुचना भेजवाई |

वही घटना की जानकारी मिलते ही सकरा थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो पुलिस की वाहन देखकर असमाजिक तत्व मौके से फरार हो गया |इधर जानकारी मिलने के बाद नारायणपुर स्थित आरपीएफ पोस्ट को भी मिली तो आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है |

इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा जानकारी साझा की गई | समूचे घटनाक्रम को लेकर इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार की देर रात कुछ असमाजिक तत्वों ने सीहो रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की डिब्बो पर न सिर्फ पथराव किया बल्कि विरोध करने पर स्टेशन मास्टर पर पथराव करने के साथ ही अभद्रता किए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है |

वही इस मामले को लेकर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है | जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी |

Please follow and like us: