अहले सुबह संदिग्ध परस्थितियो मे सड़क किनारे खेत मे मिला शव और बाइक,तफ्तीश में जुटी पुलिस

Spread the love

बिपिन कुमार, कुढनी ( मुज़फ्फरपुर,बिहार ) : प्रखण्ड क्षेत्र के तुर्की सरैया मुख्य पथ के किनारे खेत मे शव मिलने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई। रविवार को अहले सुबह सड़क किनारे बाइक के साथ शव को देखने के लिए काफी संख्या मे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी कुढनी थाना के कोतवाल को दी। मामले की जानकारी के बाद कोतवाल ने मौके पर पुलिस टीम को आवश्यक करवाई के लिए भेजा ।

अहले सुबह तुर्की ~ सरैया पथ पर स्थित डॉ. मदन बाबू चौक से चंद कदम की दूरी पर तीखे मोड के निकट खेत मे एक बाइक के साथ शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश्वर् पाठक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगो की मौजूदगी मे आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जप्त कर लिया है।

मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरिगामाडीह गाँव निवासी लखिन्दर सहनी के पुत्र करीब 25 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप मे की गई है। स्थानीय लोगो की माने तो मृतक कुसंगत का भी शिकार था। पूर्व मे एक बार वह जेल भी जा चुका था, हलाकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नही हो सकी है। इसी बीच उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों मे बरामद किया गया है । साथ ही साथ ग्रामीणों मे कई तरह के चर्चाओ का बाजार भी गर्म है।

वही इस मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने प्रथम दृष्टया मामले को दुर्घटना करार देते हुए समूचे मामले के जांचोपरांत आवश्यक करने की बाते कही है।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights