अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद,तीन अन्य जवान जख्मी ~ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, न्यूज डेस्क : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज शनिवार को सुरक्षाबलो और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ की खबर है । इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलो में शामिल दो जवानों के शहीद होने की खबर मिली है । वही अन्य तीन जवानों को जख्मी अवस्था में इलाज के वास्ते ले जाया गया है ।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को दोपहर में अचानक आतंकवादियों से सुरक्षाबलो की मुठभेड़ शुरू हुई थी । जिसके बाद एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई , उसके कुछ ही देर बाद दूसरे जवान के घायल होने की बात सामने आई और उसके कुछ समय बाद तीसरे जवान के जख्मी होने का मामला सामने आया है । घायलों को अस्पताल ले जाया गया है ।

वही सेना की तरफ से जारी किए गए अपडेट में दो जवानों की शहादत की खबर सामने आई है । साथ ही साथ तीन जवानों के घायल होने की भी जानकारी मिली है ।

यहां बताते चले कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ को लेकर सेना की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक ” विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना,जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा शनिवार को सामान्य क्षेत्र कोकेरनाग, अनंतनाग में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया है ।” इस दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई , जिसमे 02 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है और उन्हें क्षेत्र से निकाल लिया गया है । ऑपरेशन अभी जारी है ।

नाकेबंदी और सर्च ऑपरेशन जारी……

शनिवार दोपहर बाद सुरक्षाबलो और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों के मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलो की टीम ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था ।

Please follow and like us: