भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का उपचार के दौरान निधन, पार्टी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं व समाज के लोगो में शोक की लहर

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, इस समय एक बड़ी दुःखद खबर राजस्थान से सामने आ रही है । यह खबर न सिर्फ समाज को मर्माहत करनेवाला है बल्कि सत्ता , शासन सहित विपक्षी पार्टियों के नेताओं में भी शोक की लहर है । यहां के सलुम्बर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमृत लाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है । इस मामले को लेकर प्रारंभिक तौर पर जो जानकारियां सामने आ रही है उसके मुताबिक कहा जा रहा है कि विधायक अमृतलाल मीणा को सीने में दर्द की शिकायत थी । जिसे लेकर देर रात एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई ।

दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पहचान एक मजबूत कमल के सिपाही के रूप में की जाती रही है । वह पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीत का सेहरा बांध कर भाजपा को न सिर्फ मजबूती प्रदान कर रहे थे बल्कि समाज और सरकार में अपनी खास पहचान बनाई । वह भाजपा के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी महती भूमिकाओं का निर्वहन कर चुके है ।


15 सितंबर 1959 को जन्मे अमृतलाल मीणा लगातार तीसरी बार सलूंबर से विधायक चुने गए थे। पैंसठ वर्षीय (65 वर्षीय) विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 114 हो गई है । निधन की खबर से समाज और पार्टी नेताओं में शोक की लहर है
!
! शेष खबर की प्रतीक्षा की जा रही है, आगे भी अपडेट जारी ……

Please follow and like us: