खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24 : इस वक्त नेपाल के राजधानी काठमांडू से बड़ी खबर सामने आ रही है । खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन हवाई अड्डा से बुधवार को करीब 01: 54 बजे उड़ान भरने वाला एयर डायनेस्टी का 9एन~जेडी हेलीकॉप्टर रसुवा के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस हादसे में चार चीनी नागरिक सहित कुल पांच लोगो के सवार होने की बाते सामने आई है ।

वही इस मामले को लेकर त्रिभुवन हवाई अड्डा के प्रवक्ता सुभाष झा ने जानकारी सार्वजनिक किया है । प्रवक्ता द्वारा सार्वजनिक किए गए गए बयान में बताया गया है कि एयर डायनेस्टी (Air Dynasty) का 09एन ~ एजेडी हेलीकॉप्टर दोपहर 01 : 54 बजे काठमाडू से रसुआ के लिए उड़ान भरी थी । हलाकि, वह अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

वही इस मामले को लेकर नेपाल पुलिस ने भी एक बयान जारी करते हुए बताया है कि काठमांडू से रसुआ के लिए उड़ान भरने वाला एयर डायनेस्टी (Air Dynasty) का 09एन ~ एजेडी हेलीकॉप्टर नुवाकोट के शिवपुरी जिले में पहुंचा । इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। । नेपाल पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है ।
वही समाचार एजेंसी पीटीआई ने माय रिपब्लिका अखबार के हवाले से बताया है कि पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड नंबर 07 में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए है । वही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हेलीकॉप्टर ने दोपहर 01:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने के करीब तीन मिनट बाद ही एयर कंट्रोल सिस्टम से उसका संपर्क भंग हो गया । पुलिस के एक अधिकारी के हवाला देते हुए अखबार ने लिखा है कि दुर्घटनास्थल से दो पुरुष,एक महिला और एक पायलट के शव बरामद किए गए है । वही एक शव के बुरी तरह से जल जाने की वजह से अभी तक पहचान नहीं हो सका है ।

यहां बताते चले कि इससे पहले बीते 24 जुलाई को त्रिभुवन हवाई अड्डा पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । इस हादसे में भी विमान में सवार 18 लोगो की मौत हो गई थी तथा महज संयोगवश विमान का कैप्टन ही बच सका था । इस हादसे को लोग भूले भी नही थे कि फिर से यह आज हादसा हो गया ।