हमास हमले का अगुवाई करने वाले कमांडर अली कांधी को इजरायल के वायु सेना ने मारने का किया दावा

Spread the love

इजरायल की वायु सेना ने दावा किया है कि बीते शनिवार को दक्षिण इजरायल के इलाके में खुफिया एजेंसियों के अथक प्रयासों के बाद हमास हमले के अगुवाई करनेवाले कमांडर अली कांधी को मार दिया गया है । ड्रोन हमले से की गई कार्रवाई में कमांडर को मारने का दावा किया गया है ।

इसी बीच फलस्तीनी इलाके के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा में मारनेवालो की संख्या 2,215 तक पहुंच गया है । वही वेस्ट बैंक में अब तक 54 लोगो के मारे जाने की जानकारी सामने आई है था 1,100 लोगो के घायल होने की खबर है ।

अमेरिकी नागरिकों को गाजा से बाहर जाने की मिली मंजूरी

मिस्त्र और इजरायल ने कहा है कि अमेरिकी नागरिक गाजा से रफा बॉर्डर के रास्ते बाहर जा सकते है । दोनो सरकार के मुताबिक स्थानीय समयानुसार आज यानी शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक रफा बॉर्डर खुला रहेगा ।

वही इस मामले में संशय की स्थिति यह है कि गाजा पर नियंत्रण रखनेवाला हमास अमेरिकी नागरिकों को इस इलाके से गुजरने देगा या नही ।

Please follow and like us: