इजरायल की वायु सेना ने दावा किया है कि बीते शनिवार को दक्षिण इजरायल के इलाके में खुफिया एजेंसियों के अथक प्रयासों के बाद हमास हमले के अगुवाई करनेवाले कमांडर अली कांधी को मार दिया गया है । ड्रोन हमले से की गई कार्रवाई में कमांडर को मारने का दावा किया गया है ।
इसी बीच फलस्तीनी इलाके के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा में मारनेवालो की संख्या 2,215 तक पहुंच गया है । वही वेस्ट बैंक में अब तक 54 लोगो के मारे जाने की जानकारी सामने आई है था 1,100 लोगो के घायल होने की खबर है ।
अमेरिकी नागरिकों को गाजा से बाहर जाने की मिली मंजूरी
मिस्त्र और इजरायल ने कहा है कि अमेरिकी नागरिक गाजा से रफा बॉर्डर के रास्ते बाहर जा सकते है । दोनो सरकार के मुताबिक स्थानीय समयानुसार आज यानी शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक रफा बॉर्डर खुला रहेगा ।
वही इस मामले में संशय की स्थिति यह है कि गाजा पर नियंत्रण रखनेवाला हमास अमेरिकी नागरिकों को इस इलाके से गुजरने देगा या नही ।