केईबी न्यूज24,संवाददाता ~ मुजफ्फरपुर (बिहार) : जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में सोमवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेताओं ने आक्रोशपूर्ण धरना ~ प्रदर्शन किया।
बीएसएफसी के जिला प्रबंधक, लेखापाल सहित प्रधान लिपिक के कार्यशैली से नाराज फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि जिला अंतर्गत कुढ़नी प्रखंड के डीएसडी अभिकर्ता और गोदाम प्रबंधक के द्वारा जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत दुकानदारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है और शिकायत मिलने के बाद जांचोपरांत यह मामला सत्य पाया गया ।
छोटी ~ छोटी अवैध पर्ची पर कम मात्रा में डीलरो को खाद्यान्न उपलब्ध कराई गई थी । वहीं डीलरो को मिलने वाला वैध कागजात अर्थात ट्रक चालान उपलब्ध नहीं कराने के साथ ही स्टॉक पंजी पर फर्जी हस्ताक्षर कर जिला बीएसएफसी कार्यालय को उपलब्ध कराने का गंभीर आरोप लगाया है ।
आगे जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि डीलरो को इतना तंग तबाह किया जा रहा है कि डीलरो ने इस आशय की शिकायत एसोसिएशन में दर्ज कराई । जिसके बाद एसोसिएशन के द्वारा राज्य व जिला प्रशासन से शिकायत की गई , जिसे जांचोंपरांत सत्य पाया गया। इसके बावजूद अभिकर्ता को राशि जारी कर दी गई । इस धरना प्रदर्शन में जिला महामंत्री नागेंद्र पासवान,जिला संगठन मंत्री चंदन कुमार,संजीव कुमार सिंह,जिला सचिव बसंत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।
WhatsApp पर KEB NEWS 24 चैनल फ़ॉलो करें:https://whatsapp.com/channel/0029Va4QRMM1dAw3pU7yF134