सीओ के निर्देश पर पूर्व सैनिक के अवैध कब्जे वाली जमीन की अंचल अमीन ने की पैमाईश, जमीन पर कब्जा जमाए आरोपियों ने पूर्व सैनिक को अंजाम भुगतने की फिर से दी धमकी

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जमीन के अवैध कब्जे का सिलसिला शहर से लेकर गांव तक में जारी है । समय दर समय अवैध कब्जे को लेकर संघर्ष की कई कहानियां सामने आ चुकी है । ऐसे मामले से निपटने के लिए शासन,सत्ता और समाज के लोगो ने भूमिकाएं अहम है । ताजा मामला जिले के कांटी अंचल क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से सामने आया है । जहां पर पूर्व सैनिक सतीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह घर है तथा कुछ दूरी पर स्थित जमीन के कुछ हिस्से को गांव के ही नत्थू महतो ने वर्षो से अवैध कब्जा कर लिया । जिसकी जानकारी मिलने के बाद मुंबई से अपने गांव पहुंचकर पूर्व सैनिक ने नत्थू महतो से जमीन पर अवैध कब्जे का वजह जानना चाहा तो नत्थू और उसके पुत्र ने पूर्व सैनिक के साथ मारपीट करने की कोशिश की ।

वही बाद में मामले को लेकर पूर्व सैनिक पप्पू सिंह ने समाज के प्रबुद्धजनों से भी समस्या से निवारण के लिए गुहार लगाया लेकिन परिणाम शून्य रहा । इसी क्रम में जमीन की पैमाईश करने के लिए प्राइवेट अमीन को बुलाकर खुद जमीन मापी कराने की कोशिश की तो नत्थू और उसके पुत्रो ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया था मापी करने आए अमीन के साथ ही जमीन मालिक को भगा दिया । पूर्व सैनिक ने इस मामले को लेकर कई दफा समाजिक स्तर पर मामला सुलझाने की कोशिशें की लेकिन असफल रहे ।

वही इस मामले को लेकर सतीश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने कांटी अंचल कार्यालय में पैमाईश हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा किया । जिसके बाद सीओ के निर्देश पर अंचल अमीन कंचन कुमारी शुक्रवार को मिर्जापुर गांव में पहुंचकर विवादित जमीन की पैमाईश की । बातचीत के क्रम में कंचन ने बताया की सीओ साहब के निर्देश के आलोक में इस जमीन की मापी की जा रही है । जल्द ही मापी की रिपोर्ट अंचल मुख्यालय में जमा कर दी जाएगी ।

वही इस मामले को लेकर पूर्व सैनिक सतीश कुमार सिर्फ उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि हम सपरिवार मुंबई में रहते है । यहां साल में एक से दो बार आने का मौका मिलता है । पिछले वर्ष आया तो नत्थू महतो के द्वारा बताया गया था की मेरी बेटी की शादी है और मंडप के लिए कोई जगह नही है, आप अपने खाली जगह का उपयोग करने की इजाजत दीजिए फिर मैं खाली कर दूंगा । मैं वैवाहिक कार्यक्रम को देखते हुए सहमति देकर वापस मुंबई लौट गया ।

इधर हाल ही में पैतृक घर आने के बाद जब अपने जमीन पर गया तो अवैध कब्जा देखकर ग्रामीण नत्थू महतो से वजह पूछने की कोशिश किया तो उसने मेरे साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे । आज जब जमीन की पैमाईश की जा रही थी तो नत्थू का सहयोगी आरिजपुर गांव निवासी विकास पैमाईश को अवरुद्ध करने के वास्ते डायल 112 की टीम को बुला लिया और मौके पर आ धमका ।

हलाकि मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम सब कुछ सहित सलामत देख बैरंग वापस लौट गई। आगे पूर्व सैनिक ने यह भी कहा कि जमीन पैमाईश के बाद नत्थू और उसके पुत्रो के द्वारा जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही है । मैं यहां के पुलिस पदाधिकारियों से विनती करता हूं कि मैंने वर्षो देश की सेवा की है और गांव में आने पर मेरे जानमाल के खतरे की आशंका है । यथासंभव मेरी मदद की जाए और मेरे जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए ।

Please follow and like us: