बिहार से IPS अधिकारियों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का सिलसिला जारी, बीते पंद्रह दिनों के अंदर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जानेवाले तीसरे आईपीएस है नैय्यर हसनैन खां

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,पटना : बिहार से आईएएस औरआईपीएस अधिकारियों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है । बीते पंद्रह दिनों के अंदर तीन आईपीएस अधिकारियों ने बिहार छोड़ कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए । तीनों ही पुलिस अधिकारी बिहार पुलिस के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इक्षा जताई और सरकार से सहमति के बाद चले भी गए ।

ताजा मामला आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खां से जुड़ा है । नैय्यर हसनैन खां को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता रहा है । आर्थिक अपराध इकाई के साथ स्पेशल विजिलेंस यूनिट में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थापित नैय्यर हसनैन खां केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए है । जहां पर उन्हें सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) का आईजी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खां की पोस्टिंग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जो फरमान जारी किया गया है । उसके मुताबिक उन्हें एसएसबी का आईजी बनाया गया है । सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल भारत ~ नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा के लिए बनाया गया अर्धसैनिक बल है ।

Kebnews24

बिहार सरकार के मानकों के अनुरूप यहां उन्हे एडीजी बनाया गया था , लेकिन भारत सरकार ने उन्हें आईजी के पद पदस्थापित किया है । उन्हे पांच वर्षो के लिए एसएसबी में प्रतिनियुक्ति किया गया है ।

यहां बताते चले कि इससे पहले आईपीएस राजविंदर सिंह भट्ठी बिहार में पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इक्षा जता कर सरकार से सहमति मिलने के बाद बिहार से पलायन कर चुके है । उनके बाद पुलिस अकादमी के निदेशक के पद पर पदस्थापित आईपीएस भृगु श्रीनिवासन भी बिहार छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए और अब आईपीएस नैय्यर हसनैन खां केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए।

Please follow and like us: