मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और हीटवेव से बचाव को लेकर सूबे के सभी जिला पदाधिकारियों को दिए ये निर्देश…

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, पटना ( बिहार ) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में जारी भीषण गर्मी और हीटवेव से बचाव के मद्देनजर बिहार के सभी जिले के जिला पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए है । मुख्यमंत्री ने दिए गए निर्देश में कहा है कि भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। साथ ही भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा है। भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं तथा जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके।

Please follow and like us: