बिहार में फिर से मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, गंगा नदी सहित दस नदियां बह रही है खतरे के निशान से ऊपर

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, पटना: सूबे में एक बार फिर से नदियों के बढ़ते जलस्तर से न सिर्फ सरकार की चिंताएं बढ़ गई है बल्कि नदी के आसपास रहनेवाले लोगो को भयभीत करने लगा है नदी का जलस्तर । गंगा सहित सूबे की नदियों में उफान लगातार जारी है । गंगा सहित दस नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । इसके साथ ही बूढ़ी गंडक,पुनपुन और घाघरा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है ।

वही कोसी,बागमती,गंडक,लखनदेई,अधवारा व परमान नदी पूर्व से ही खतरे के लाल निशान से ऊपर बह रही है । वही सोन नदी का जलस्तर घटने के साथ ही एक बार फिर से उफान पर है । शनिवार की शाम को सोन नदी का जलस्त्राव 55 हजार क्यूसेक से बढ़कर करीब 1 . 10 लाख हो गया था ।

गंगा नदी भोजपुर और पटना के दीघा में भी खतरे के निशान के पार हो गयी। भोजपुर में नदी खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर जबकि दीघा में 3 सेमी ऊपर बह रही है। अब गंगा पटना में तीनों स्थानों दीघा के अलावा गांधीघाट और हाथीदह में लाल निशान के ऊपर पहुंच गयी है। भागलपुर, कहलगांव में वह पहले ही लाल निशान से ऊपर है।

नेपाल के तराई वाले इलाकों और उत्तर बिहार के मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद बिहार के नदियों के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights