चाचा पशुपति पारस का बंगला छोड़कर कमल का दामन थामने की तैयारी में है सांसद प्रिंस राज ?

Spread the love

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े से हुई मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में लगाए जा रहे है कयास !

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तिथि तय होने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओ के बीच दलबदल का खेला शुरू हो गया है । इसी बीच सियासी गलियारे से एक अहम खबर सामने आई है ।

Kebnews24

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को एनडीए में तवज्जो नहीं मिलने के बाद पशुपति कुमार पारस खुद को एनडीए से अलग मान रहे है, तो वही दूसरी तरफ उनके भतीजा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने बीते कल यानी होली के दिन भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सह बिहार प्रदेश के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है ।

Kebnews24

वही लोजपा सांसद प्रिंस राज और भाजपा के बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है । राजनीतिक पंडितों का मानना है कि प्रिंस राज चाचा का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते है । हलाकी अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान भले ही सामने नही आया है लेकिन सांसद प्रिंस राज ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर मुलाकात की तस्वीर को साझा कर राजनीतिक तपिश बढ़ा दी है ।

Kebnews24

राजनीतिक जानकारों का तर्क है कि सांसद प्रिंस राज अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को तवज्जो नहीं देकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रदेश के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है ।

Please follow and like us: