◆ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े से हुई मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में लगाए जा रहे है कयास !
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तिथि तय होने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओ के बीच दलबदल का खेला शुरू हो गया है । इसी बीच सियासी गलियारे से एक अहम खबर सामने आई है ।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को एनडीए में तवज्जो नहीं मिलने के बाद पशुपति कुमार पारस खुद को एनडीए से अलग मान रहे है, तो वही दूसरी तरफ उनके भतीजा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने बीते कल यानी होली के दिन भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सह बिहार प्रदेश के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है ।
वही लोजपा सांसद प्रिंस राज और भाजपा के बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है । राजनीतिक पंडितों का मानना है कि प्रिंस राज चाचा का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते है । हलाकी अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान भले ही सामने नही आया है लेकिन सांसद प्रिंस राज ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर मुलाकात की तस्वीर को साझा कर राजनीतिक तपिश बढ़ा दी है ।
राजनीतिक जानकारों का तर्क है कि सांसद प्रिंस राज अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को तवज्जो नहीं देकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रदेश के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है ।