Bihar : मुसलमानों और दलितों के साथ जो हक मारी हुई है उसके खिलाफ आवाज बन कर जाना चाहता हूं लोकसभा : अख्तरुल ईमान

Spread the love

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष है अख्तरुल ईमान ,नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से की बातचीत !

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, किशनगंज (बिहार) : लोकसभा चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया जारी है ।इसी क्रम में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान बुधवार को अपने सैकडो समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।

Kebnews24

इस मौके पर उन्होंने लोगो से जीत के लिए दुआ की अपील करते हुए कहा की देश में मुसलमानों के साथ हक मारी हुई है और लोगो की उम्मीद एआईएमआईएम से बढ़ी है। मुसलमानों और दलितों के साथ जो हक मारी हुई है उसके खिलाफ आवाज बन कर लोकसभा जाना चाहता हूं ।

गौरतलब हो की लोकसभा चुनाव में अख्तरुल ईमान तीसरी बार किस्मत आजमा रहे है । बीते 2019 के चुनाव में वो तीसरे नंबर पर थे। वही उन्होंने आगे कहा की बिहार में यह इलाका सबसे गरीब है और यहां सर्वाधिक पलायन की समस्या है ।

Kebnews24

उन्होंने कहा की दिल्ली और पटना में बैठे लोगो ने हमारे साथ हक मारी की है ।वही उन्होंने भाजपा जेडीयू पर निशाना साधते हुए देश को लूटने का आरोप लगाया है। इस दौरान वो मुस्लिम कार्ड खेलने से भी नही चुके और भाजपा पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया ।

श्री ईमान ने  बिहार में 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लडने की बात कही ।इस दौरान एआईएमआईएम नेता माजिद हुसैन,आदिल हसन सहित सैकडो समर्थक मौजूद थे।

Please follow and like us: