खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,(प्रवीण कुमार , संवाददाता) कटिहार : विधानसभा चुनाव की तैयारियां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा शुरू की जा चुकी है । इसी बीच आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान कर चुके जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की पार्टी भी संगठन विस्तार कर मजबूत करने में जुटी है। जन सुराज के कटिहार जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने जिले के प्राणपुर प्रखंड इकाई की घोषणा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में कामयाबी हासिल की है ।
जानकारी के मुताबिक जन सुराज ने जिले के प्राणपुर प्रखंड कार्यवाहक समिति की घोषणा की है । एक कार्यक्रम के दौरान जिला इकाई के नेताओं ने यह औपचारिक घोषणा सैकडों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच की गई । घोषणा के मुताबिक रघुनाथ यादव को प्रखंड अध्यक्ष, प्रताप सिंह को संगठन महासचिव, सैदुन्नीशा को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, विजय केवट को किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष और मो. हारून को मुख्य प्रवक्ता के पद पर मनोनित किए जाने की घोषणा की गई है । कार्यक्रम का संचालन जन सुराज जिला किसान अध्यक्ष सोनू सिंह ने किया।
सभी वर्ग के लोगों को मिलेगी सामान भागीदारी, सबसे मजबूत दल बनेगा जन सुराज: दिनेश पासवान
इस दौरान जन सुराज के कटिहार जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने कहा कि जन सुराज की परिकल्पना है कि बिहार के सभी वर्ग के लोगों को उनकी संख्या बल के आधार पर सामान भागीदारी मिले। इसी साल 02 अक्टूबर 2024 को एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ जन सुराज सबसे मजबूत राजनीतिक दल बनेगा।
प्रखंड के सभी लोगों को एक साथ लेकर समुचित विकास हमारा लक्ष्य है: रघुनाथ यादव
नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ यादव ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी मजबूती से निर्वाह करने का प्रयत्न करूंगा। हमारी कोशिश है कि प्रखंड के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर समुचित विकास की राह पर चला जाए। जिससे जिला समेत राज्य के विकास में हमारी भागीदारी बेहतर हो।इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनाई।