खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, उत्तर प्रदेश : गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उनकी सरकार अगले दो वर्षो में दो लाख युवाओं को नौकरी देगी । उन्होंने इस घोषणा के साथ ही यह भी कहा कि पहले नौकरियां निकलती थी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को उससे वंचित रखा जाता था , लेकिन आज यहां के युवा और बेटियां नौकरियां हासिल कर रही है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है । वही आगे मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरियों में यूपी पश्चिमी के युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा । कोई माई का लाल युवाओं की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा नही कर पाएगा ।”
Please follow and like us: