मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर ~ हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाईपास का किया निरीक्षण, कई थाना भवनों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे और मुजफ्फरपुर ~ हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाईपास का निरीक्षण किया । इसी क्रम में उन्होंने कई थाना भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया । उनके आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 77 मुजफ्फरपुर हाजीपुर खंड के पकड़ी ~ पताही स्थित निर्माणाधीन बाईपास का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने कार्य प्रगति की जानकारी ली था मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने का आदेश दिया । निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने परियोजना कार्य की समीक्षा की ।

@KEB NEWS 24

वही मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के क्रम में कहा कि मुजफ्फरपुर में करीब 17 किलोमीटर बाईपास के निर्माण से लोगो को आवागमन में काफी सुविधा होगी । साथ ही साथ एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में काफी कम समय लगेगा । इस मार्ग से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जानेवाले लोगो को सुविधा होगी । वही सीतामढ़ी से सोनवर्षा जाना भी आसान हो जाएगा तथा पटना ~ मुजफ्फरपुर को ईस्ट ~वेस्ट कॉरीडोर से फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिलेगी । आगे उन्होंने यह भी कहा कि इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना भी आसान हो जाएगा । वही मझौली से नेपाल को जोड़नेवाली सड़क राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 527 सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना जाना आसान हो जाएगा ।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सकरी सरैया स्थित निर्माणाधीन तुर्की थाना भवन का निरीक्षण किया । वही तुर्की थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 15.03 करोड़ रुपए की लागत से मुजफ्फरपुर जिला का मॉडल थाना भवन जजुआर, मॉडल थाना भवन हत्था और एससी, एसटी विशेष थाना भवन का उद्घाटन किया । वही 32.76 करोड़ की लागत से आधा दर्जन थाना के भवन सहित सात पुलिस भवनों का भी शिलान्यास किया । सीएम ने जल ~ जीवन~हरियाली अभियान के तहत जिला के तुर्की,कथैया,पानापुर,रामपुर हरि, महिला थाना, बेनीबाद थाना और बेला थाना में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट का भी शिलान्यास किया ।

उसके बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुको को चेक भी प्रदान किया । वही दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया । साथ ही 1,479 सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लाभार्थियों को 6.95 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक था कन्या विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी सांकेतिक चेक प्रदान किया गया ।

Please follow and like us: