बारह करोड़ के कोकिन के साथ मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का कोच अटेंडेंट गिरफ्तार, मुकदमा पंजीकृत

Spread the love

खबर एक्सप्रेस न्यूज24, संवाददाता, मुज़फ्फरपुर : राजकीय रेल थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ए~ वन कोच मे जीआरपी की टीम ने दबिश डालकर करीब 12 करोड़ रुपए का कोकीन के साथ टेट्रा विदेशी शराब की खेप जप्त की है। वही इस मामले मे कोच अटेंडेंट को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद कोच अटेंडेंट की पहचान बिहार के आरा जिलांतर्गत तरारी थाना क्षेत्र के बरसी धनगांव निवासी के रूप मे की गई है। वही आवश्यक पुछताछ के बाद गिरफ्तार कोच अटेंडेंट को बीते शनिवार को जीआरपी ने सोनपुर स्थित रेल न्यायालय मे उपस्थिति कराया तथा न्यायालय के आदेशानुसार उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। रेल पुलिस ने कोच अटेंडेट का परिचय पत्र और मोबाइल जप्त करते हुए मादकअधिनियम के तहत एक मामला पंजीकृत कर पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश को जांच की जिम्मेदारी सौपी है तथा अमुसंधान की जा रही है।

विदित हो कि मुज़फ्फरपुर जंक्शन पर पहली बार चलती ट्रेन मे किसी एजेंसी के द्वारा कोकिन जैसे मादक पदार्थ जप्त की गई है। जप्त किए गए कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक अनुमानित की गई है। इससे पूर्व यहाँ पर विदेशी सिगरेट, सुपारी, गांजा, चांदी और सोना जप्त की जा चुकी है। वही इस मामले की पुष्टि राजकीय रेल थाना के कोतवाल सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कोच अटेंडेंट धंनजय कुमार ने रेल पुलिस अधिकारी को बताया कि इस मादक पदार्थ की इस खेप को उस देवरिया सदर स्टेशन पर सौंपना था इससे पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करीब ढाई ~ तीन साल पहले से वह कोच अटेंडेंट के तौर पर काम कर रहा है। उसे एक युवक ने उड़ीसा के झागसुगुडा स्टेशन पर एक सफेद रंग के पैकेट मे सामान दिया था। साथ ही उसने कहा था कि छपरा गोरखपुर रेलखंड पर देवरिया सदर स्टेशन पर एक व्यक्ति को सौंपने को भी कहा था। इसके एवज मे उसे मोटी रकम दी गई थी।

वही उक्त युवक ने कोच अटेंडेंट को एक पासवर्ड दिया था जिससे पैकेट लेनेवाले व्यक्ति की पहचान आसानी से हो सके। इसके बाद कोच अटेंडेंट ने उक्त पैकेट को कम्बल के नीचे रख दिया। इस बीच मुज़फ्फरपुर मे पुलिस उसके कोच की अचानक तलाशी लेने लगी। पुलिस को तलाशी लेते देख वह घबरा गया और पसीने से भीगने लगा। इस बीच पुलिस को शक हुई तो पूछताछ के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो पुलिस को मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा ले जाने की भनक लगी थी लेकिन तलाशी के क्रम मे कोकीन की बरामदगी हुई।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights