पल्लवी कुमारी, पश्चिम चंपारण : बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधीनस्थ पदस्थापित समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी श्वेता की मानसिक स्थिति शायद ठीक नहीं है ? लेकिन हैरान परेशान करनेवाली बात यह है कि उच्चपदस्थ पदाधिकारियों की मेहरबानी की वजह से वह एक नहीं दो नही बल्कि तीन प्रखंड क्षेत्र के जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है . जिम्मेदारियां चनपटिया,मैनाटांड़ और बेतिया क्षेत्र की है
ऐसा हम इसलिए लिख रहे है क्योंकि बीते दिनों हमारी टीम ने कुमारी श्वेता की नैतिक जिम्मेदारियों वाली प्रखंड क्षेत्र चनपटिया का भ्रमण कर उस इलाके में संचालित कई आंगनबाड़ी केन्द्रों का जायजा ली थी.
