मुजफ्फरपुर में माटी की अवैध कटाई और परिवहन जारी नहीं टूट रही है खनन विभाग के अधिकारियों और पुलिसवालो की कुंभकर्णी निंद्रा ?

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज2, मुजफ्फरपुर : जिले के मुशहरी प्रखंड क्षेत्र के रजवाड़ा ढाब में माटी की अवैध कटाई और परिवहन जारी है । दिन रात जारी कटाई और माटी की अवैध परिवहन की भनक शायद मुशहरी थाना के कोतवाल , इलाके के अंचलाधिकारी और खनन विभाग के अधिकारियों को नही है । या फिर यूं कहे की इन अधिकारियों के मौन स्वीकृति के बाद ही यह धंधा फल फूल रहा है ।

इससे पहले समय दर समय मीडिया में मामला सामने आने के बाद इलाके की पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों ने खानापूर्ति के वास्ते कुछ वाहनों को जप्त कर जुर्माना की कार्रवाई जरूर की है मगर पुलिस और खनन विभाग के इस कार्रवाई से भू माफियाओं पर कोई खास असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है ।

ताजा मामला जिले के मुशहरी अंचल क्षेत्र के राजवाड़ा ढाब से जुड़ा है । यहां पर कई जेसीबी के सहारे मिट्टी की अवैध तरीके से दिन रात कटाई की जा रही है और खनन नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रैक्टर से अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है । मिट्टी के परिवहन कार्य में लगे अधिकांश ट्रैक्टर का न तो कागजात सही है और न ही चालक के पास कोई वैध लाइसेंस फिर भी सड़को पर सरपट दौड़ रही है ट्रैक्टर । इसमें कोई दो राय नहीं कि इस मामले को लेकर परिवहन भी गंभीर नहीं है ।

समूचे मामले को लेकर खास बात यह है कि जब भी इस तरह के मामले में जानकारी लेने की कोशिश की जाती है तो जिला खनन पदाधिकारी फोन कॉल रिसीव नहीं करते है । जिला खनन पदाधिकारी महज संयोगवश फोन कॉल रिसीव कर भी लेते है तो कार्रवाई की बात जरूर करते है । लेकिन उनके अधीनस्थ पदस्थापित पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के बजाए तत्काल इस मामले की जानकारी भू माफियाओं तक पहुंचा देते है । परिणामस्वरूप अधिकारी के पहुंचने से पहले ही खनन कार्य रोक दिया जाता है ।

फिलहाल जेसीबी द्वारा माटी की कटाई और ट्रैक्टर के द्वारा जारी परिवहन वैध है या अवैध इसकी पुष्टि इसलिए नही हो सकी है । क्योंकि जिला खनन पदाधिकारी हरेश कुमार फोन कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते । इससे पहले भी इस तरह के मामले को लेकर उनसे संपर्क स्थापित करने की कोशिशें की गई थी लेकिन फोन कॉल उन्होंने रिसीव नहीं किया था ।

नतीजन स्थानीय सूत्रों से प्राप्त खनन संबंधित इस आशय की आधिकारिक पुष्टि बाकी है कि रजवाड़ा ढाब में जारी माटी की कटाई और परिवहन वैध है या अवैध । यह जांच और विभागीय अधिकारियों के बयान सामने आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा ।

Please follow and like us: