खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, शिवा सिंह ~ बिहार डेस्क : सूबे के अररिया में पुलिस टीम पर स्थानीय लोगो ने लाठी, ठंडे और तीर ~ कमान से अचानक उस वक्त हमला बोल दिया जब पुलिस टीम करीब 18 एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने पहुंची थी । इस बीच जमीन पर अवैध कब्जा जमाए महादलित परिवार के लोगो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । स्थानीय लोगो के हमले से जोकीहाट थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार नट घायल हो गए । दोनो ही घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटित घटना अररिया जिलांतर्गत महलगांव थाना क्षेत्राधीन बागनगर पंचायत के पोखरिया गांव की बताई गई है । इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी का तर्क है कि महालगांव में करीब 18 एकड़ जमीन पर महादलित समुदाय के लोग लंबे समय से निवास करते रहे है । वहां पर इसी का विवाद चल रहा था । पुलिस जब वहां अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वहां रहने वाले लोगो ने पुलिस टीम पर लाठी,ठंडा और तीर कमान से हमला कर दिया । ग्रामीणों के आक्रोश को भांप पुलिस टीम जान बचाकर जैसे तैसे बैरंग वापस लौट गई । लेकिन इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
दोनो ही पुलिसकर्मियों को घायलावस्था में ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने दोनो ही घायलों को बेहतर उपचार के वास्ते पूर्णिया रेफर कर दिया है । जहां पर दोनो भर्ती पुलिसकर्मियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
इस मामले को लेकर कस्बा थानाध्यक्ष ने बातचीत के क्रम में पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले की बातो को स्वीकार किया है। साथ ही साथ कोतवाल अजय कुमार ने बताया है कि घटना के बाद घटनास्थल के आसपास की जगहों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है । वही मामले की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी दे दी गई है। साथ ही साथ हमलावरो की पहचान कर अग्रेतर की सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।