डॉ. रुद्र किंकर वर्मा,खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24 – अररिया (बिहार) : लोकसभा चुनाव के चुनावी रणक्षेत्र में लालटेन जलाने की मंशा पाल रहे राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी शहनवाज आलम को निराशा हाँथ लगी । यहां के लोगो ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अपना मतदान कर एक बार फिर से अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए जनादेश दिया । वही इस चुनावी रणक्षेत्र में हार का सामना करनेवाले राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी शहनवाज आलम ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर पार्टी नेतृत्व व जनता – जनार्दन के प्रति आभार जताया है ।
शहनवाज ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि हम गिनती में कुछ कदम पीछे जरूर रह गये लेकिन जनता के दिलों में जगह जरूर बनाए है। अररिया लोकसभा की जनता के दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए अररिया लोकसभा क्षेत्र के जनमानस को, कार्यकर्ताओं को असीम प्रेम के साथ, समर्थन और सहयोग के लिए सभी को सलाम, प्रणाम और शुक्रिया ।
आगे राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को विश्वास जताने के लिए आभार जताते हुए कहा कि आपने बहुत कम समय में मजबूती के साथ एक बड़ी लड़ाई लड़ी और 2019 के 1 लाख से भी बड़े अंतर को 20,000 तक ला दिया। विगत दिनो से आप सभी चाहने वालो ने हमारे साथ रोजगार, संविधान, आरक्षण और देश बचाने कि इस लड़ाई में हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम गिनती में कुछ कदम पीछे जरूर रह गये लेकिन जनता के दिलों में जगह बना गए। आज अररिया कि आवाम आहत है। अररिया के हक़-हुक़ूक़ की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। आपके बीच रहेंगे और फिर से मिलकर एक नया अध्याय लिंखेंगे। लोग कह रहे है की, उनके जीत से ज्यादा मेरे हार की चर्चा है। जो जीते है उनको बधाई देते हैं, उम्मीद है की वो अपने किए वादे पर खड़े उतरेंगे। आप सभी का एकबार फिर शुक्रिया।