अपराध की योजना बना रहे अपराधकर्मियों के ठिकाने पर पुलिस ने डाली दबिश, हथियार व कारतूस संग आधा दर्जन अपराधकर्मियों को दबोचने में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24 , पश्चिम चम्पारण ( बिहार ) से नरेंद्र कुमार राय : अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाकर आपराधिक घटनाओ में कमी लाने की कोशिश में लगातार प्रयासरत बेतिया जिला पुलिस बल के अधीन पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है । गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम ने अपराधियो के ठिकाने पर दबिश डालकर हथियार व जिंदा कारतूस सहित आधा दर्जन बदमाशो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है ।
इस बाबत बेतिया जिला पुलिस बल के कप्तान के तरफ से जानकारी साझा की गई है । जानकारी के मुताबिक शानिवार को मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी बेतिया हजारी स्थित सब्जी मंडी मंदिर के पास इकठ्ठा होकर हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,सदर- 01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुये बेतिया हजारी स्थित सब्जी मंडी मंदिर के पास घेराबंदी कर 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 01 देशी लोडेड पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 01 पिस्टल का खाली मैगजीन, 05 जिंदा कारतुस एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0-302/24 दिनांक-01.06.2024 धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता:-

1.हिमांशु कुमार पे0-हिरानन्द झा सा0-बानुछापर झा टोला थाना-बानुछापर

  1. आनंद कुमार पे0-मनोज यादव सा0-गोड़वा टोला थाना-मुफ्फसिल
  2. मो0 साहेबजान उर्फ सीटु पे0-मोहम्मद आलमगीर सा0-नाजनी चौक वार्ड नं0-19 थाना-नगर
  3. कन्हैया कुमार पे0-रामगृही पटेल सा0-बसवरिया पिपल चौक थाना-नगर
  4. मो0 मोजाहिद आलम पे0-स्व0 हसन इमाम सा0-इंदिरा चौक
  5. कोली मुखिया उर्फ भोली पे0-सकल मुखिया सा0-बानुछापर अहिर टोला थाना-बानुछापर सभी जिला-प0चम्पारण,
    बेतिया

बरामदगी

  1. देशी लोडेड पिस्टल – 01
  2. देशी कट्टा – 01
  3. जिंदा कारतुस – 05
  4. पिस्टल का खाली मैगजीन – 01
  5. मोटरसाईकिल- 02
Please follow and like us: