लोकसभा चुनाव 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने अतरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा, मतदान प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों को देते रहे दिशा -निर्देश

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24 , धीरज कुमार अनाथ, गया ( बिहार ) : आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हो गया । इसके साथ ही एक तरफ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया तो दूसरी तरफ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगा नजर आ रहा है । शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने मुक्कमल व्यवस्था के साथ संपन्न कराया ।

इसी क्रम में आज गया जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम दल बल के साथ जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में भ्रमणशील नजर आए तथा विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया । जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अतरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मीडियाकर्मियों से भी मुखातिब हुए और संदेश दिया ।

मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने घर से बाहर निकल कर, निर्भीक होकर,ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आगे बढ़ें ।इस निरीक्षण में बूथों पर लगाये मेडिकल टीम से भी बात चीत किया है। चुनाव कर्मियों को लगातार ओआरएस पीते रहने की सलाह दी गई।

वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित आशा व एएनएम से भी जानकारी प्राप्त किया कि कौन कौन सा दवा उपलब्ध है, बारी बारी से दवाओं, ओआरएस एव आइस पैक को देखा। डीएम ने कहा कि जिस किसी को थोड़ी भी तबियत खराब लगे, उन्हें बेहिचक स्वास्थ्य मदद करे। कोई कोताही नही करे।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights