दुःखद समाचार : पत्रकार संजीव कुमार श्रीवास्तव का हृदयगति रुकने से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : इस वक्त की दुःखद खबर मुजफ्फरपुर शहर से सामने आ रही है । खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि रविवार को पत्रकार संजीव कुमार श्रीवास्तव का निधन हो गया है । वह लंबे समय से कशिश न्यूज चैनल में कार्यरत थे । देर रात्रि मिली इस दुःखद खबर से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है । उनके हितचिंतकों व शुभचिंतको को जैसे ही यह मनहूस खबर मिली कि लोग उनके घर पहुंचने लगे है ।

देर रात्रि की वजह से उनका अंतिम संस्कार कल सोमवार को किया गया है । हलाकि परिजन अभी बदहवास स्थिति में है और परिस्थितिजन्य संपर्क नही होने की स्थिति में अभी स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है । वही उनके निधन की खबर भाजपा ( विधि प्रकोष्ठ ) के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार श्रीवास्तव की तरफ से सोशल मीडिया (फेसबुक) प्लेटफार्म पर साझा की गई है । उनके निधन पर गायघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन राय ने संवेदना प्रकट करते हुए शोक जताया है । उसके बाद से शोक संवेदनाओ का तांता लगा हुआ है ।

यह मनहूस खबर सुनकर निःशब्द हूँ । मैंने संजीव जी की पत्रकारिता की शुरुआत अपने नंगी निगाहों से देखा है । मिलनसार प्रवृति के कलमबाज रहे संजीव जी आज हमारे बीच नही रहे लेकिन पत्रकार हित से जुड़े आंदोलनों में उनकी महती भूमिकाओं का निर्वहन हमेशा याद किए जाएंगे, विनम्र श्रद्धांजलिआर.के.छोटन

Please follow and like us: