खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : इस वक्त की दुःखद खबर मुजफ्फरपुर शहर से सामने आ रही है । खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि रविवार को पत्रकार संजीव कुमार श्रीवास्तव का निधन हो गया है । वह लंबे समय से कशिश न्यूज चैनल में कार्यरत थे । देर रात्रि मिली इस दुःखद खबर से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है । उनके हितचिंतकों व शुभचिंतको को जैसे ही यह मनहूस खबर मिली कि लोग उनके घर पहुंचने लगे है ।

देर रात्रि की वजह से उनका अंतिम संस्कार कल सोमवार को किया गया है । हलाकि परिजन अभी बदहवास स्थिति में है और परिस्थितिजन्य संपर्क नही होने की स्थिति में अभी स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है । वही उनके निधन की खबर भाजपा ( विधि प्रकोष्ठ ) के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार श्रीवास्तव की तरफ से सोशल मीडिया (फेसबुक) प्लेटफार्म पर साझा की गई है । उनके निधन पर गायघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन राय ने संवेदना प्रकट करते हुए शोक जताया है । उसके बाद से शोक संवेदनाओ का तांता लगा हुआ है ।
यह मनहूस खबर सुनकर निःशब्द हूँ । मैंने संजीव जी की पत्रकारिता की शुरुआत अपने नंगी निगाहों से देखा है । मिलनसार प्रवृति के कलमबाज रहे संजीव जी आज हमारे बीच नही रहे लेकिन पत्रकार हित से जुड़े आंदोलनों में उनकी महती भूमिकाओं का निर्वहन हमेशा याद किए जाएंगे, विनम्र श्रद्धांजलि – आर.के.छोटन