मुजफ्फरपुर [ बिहार ] : शहर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक के निकट बीच सड़क पर एक कटा पैर देखे जाने के बाद इलाके के लोगो में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में मौके पर आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई . वही इस बाबत स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कटे हुए पैर को कब्जे में लेकर वापस लौट गई . जानकारी के मुताबिक हाजीपुर – मुजफ्फरपुर रेलखंड पर स्थित रामदयालु नगर स्टेशन पर गतिशील ट्रेन नंबर 12566 [बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ] से उतरने के क्रम में एक शख्स का बाया पैर कमर के निकट से कट गया.
इस बाबत जानकारी मिलते ही राजकीय रेल थाना पुलिस की टीम सक्रीय हुई और उपचार के वास्ते घायल व्यक्ति को ठेला पर लादकर अस्पताल ले गई. इस बीच रास्ते में कलमबाग चौक के निकट घायल व्यक्ति का कटा हुआ पैर गिर गया.बीच सड़क पर कटा हुआ पड़ा पैर देखकर इलाके के लोगो में सनसनी फैल गई . मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने तत्काल उसे कपडा से ढक दिया. घायल व्यक्ति की पहचान करीब 23 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में की गई. वह रेलवे का संविदाकर्मी है. जो दानापुर रेल मंडल के अधीन पटना जंक्शन पर सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है.वह हाजीपुर से रामदयालु नगर आने के लिए बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से यात्रा कर रहा था. इसी क्रम में ट्रेन रामदयालु नगर स्टेशन पहुँची और धीमा हुई तभी आकाश उतरने की कोशिश किया .
चलती ट्रेन से उतरने के क्रम वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका बाया पैर कमर के निकट से कट गया.वही इस मामले को लेकर राजकीय रेल थाना के कोतवाल रंजीत कुमार ने मामले की पुष्टी की है. वही राजकीय रेल थाना की ओर से जानकारी दी गई है कि जख्मी आकाश कुमार दानापुर रेल मंडल के अधीन पटना जंक्शन पर सफाई कर्मचारी के रूप में संविदा पर तैनात है. वह चलाती बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया . जिसे जख्मी अवस्था में ईलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहा पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. फ़िलहाल इस मामले को लेकर जख्मी अथवा उसके परिजन का बयान पुलिस को अप्राप्त है.
