हाथ से हाथ मिलाव हो भईया भूकंप सुरक्षा के जान लोकगीत के साथ जागरुकता कार्यक्रम अगाज

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24,मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : गुरुवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के तहत मंथन कला परिषद (खगौल) पटना द्वारा भूकंप से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान शहर के भोला चौक, सोडा गोदाम चौक, आश्रम घाट, अखाड़ाघाट में किया गया।

नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व कर रहे संजय कुमार यादव ने बताया कि भूकंप के समय जब तक कंपन बंद न हो जाए, तब तक किसी भी मजबूत वस्तु को पकड़ कर रखें।गिरते मलबे से बचने के लिए अपने सिर और गर्दन को अपनी बाहों से ढकें ।

यदि संभव हो तो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए किसी मजबूत डेस्क, टेबल या अन्य फर्नीचर के नीचे छिप जाएँ। कांच, खिड़कियों, बाहरी दरवाजों और दीवारों तथा अन्य वस्तुओं से दूर रहें जो गिर सकती हैं।

कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने हाथ से हाथ मिलाव हो भईया भूकंप सुरक्षा के जान,ये वक्त की आवाज़ हैं ,भूकंप सुरक्षा को जानो , ये जिंदगी का राज हैं ,भूकंप सुरक्षा को जानो गीत के माध्यम से भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक कीया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय कुमार यादव,कठपुतली कलाकार सुनील सरला, कुमकुम भारती, महावीर साह, अमर कुमार, शंभू पासवान, सोनाली तिवारी, महताब आलम, विजय मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा, ज्योति कुमारी आदि ने अपने अभिनय के माध्यम से भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights