चौधरी चरण सिंह एवं रामवृक्ष बेनीपुरी की मनायी गयी जयंती

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24, मुजफ्फरपुर : जिला अंतर्गत
कुढनी प्रखण्ड क्षेत्र के केरमा गाँव स्थित “राज कम्प्लेक्स सभागार” में युवा राजद नेता सह पूर्व मुखिया शंकर कुशवाहा के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री “चौधरी चरण सिंह” एवं कलम के जादूगर “रामवृक्ष बेनीपुरी” की जयंती संयुक्त रुप से मनायी गयी।

श्री कुशवाहा ने कहा कि देश के लिए दोनों महापुरुषों का योगदान अतुलनीय है। भारत के किसानों के स्थिति सुधारने के लिए “चौधरी चरण सिंह” ने काफी काम किए थे,यही कारण है कि उनके जन्म दिवस पर “राष्ट्रीय किसान दिवस” मनाया जाता है। वही रामवृक्ष बेनीपुरी भारत के महान विचारक,चिंतक,मनन करने वाले क्रांतिकारी,साहित्यकार,पत्रकार,संपादक थे।

वे हिन्दी साहित्य के शुक्लोत्तर युग के प्रसिद्ध साहित्यकार थे। राष्ट्र निर्माण,समाज-संगठन और मानवता के जयगान को लक्ष्य मानकर उन्होंने ललित निबंध,रेखाचित्र,संस्मरण, रिपोर्ताज,नाटक,उपन्यास,कहानी,बाल-साहित्य आदि विविध गद्य-विधाअों में महान रचनाएँ प्रस्तुत की है,जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे महान महापुरुषों को जन्म जयंती पर सादर नमन।

Please follow and like us: