विश्व साइकिल दिवस के मौके पर भव्य मतदाता साइकिल रैली का आयोजन

Spread the love

~ साइकिल चलाओ,वोटिंग बढ़ाओ के संदेश के साथ युवा मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

सीतामढ़ी ( बिहार ) : आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु जिले में विभिन्न चरणों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मतदाता साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ आमजन, विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था।

इस रैली की शुरुआत सीतामढ़ी के जिलाधिकारी आवास से हुई, जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी रिची पांडेय ने किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त मनन राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारीगण, स्काउट एंड गाइड के कैडेट, युवा मतदाता एवं स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रैली डीएम आवास से आरंभ होकर डायट – वी टू मॉल – शंकर चौक – कुमार चौक रोड होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में समाप्त हुई। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन और तख्तियां लेकर जिलेवासियों को जागरूक करने का संदेश दिया।

रैली के मुख्य संदेश थे:

🔸 “साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ”
🔸 “फिट भी वोटर, हिट भी वोटर”

इस अवसर पर जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। साइकिल रैली के माध्यम से हम पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति भी सजगता बढ़ा रहे हैं। युवाओं में जागरूकता लाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही इसका उद्वेश्य दिव्यांगजनों ,सभी वर्ग के मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोड़ना है ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सकें।कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिला राज्य में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला जिला बने। हर मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाता है।” रैली में शामिल प्रतिभागियों में गहरी उत्सुकता और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली।

04 एवं 05 जून को भी होंगे कार्यक्रम

4 जून को मतदाता संवाद दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन चुनाव पाठशालाओं में विशेष सत्र का आयोजन होगा साथ ही पार्क और सामुदायिक केंद्रों में जागरूकता वार्ता, मतदाता संवाद रथ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करना, मेहंदी, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

वहीं 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “हरियाली का वादा लोकतंत्र का इरादा” थीम पर आधारित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके तहत मतदाता वृक्षारोपण अभियान, ग्रीन वॉटर वॉक,थन स्वच्छता अभियान, एक वोट एक पौधा अभियान इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights