नगर निगम क्षेत्र के जलजमाव वाले इलाके का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण , नगर आयुक्त को समस्या से निपटने के लिए जारी किया फरमान

Spread the love

बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या उतपन्न होने वाले इलाके में जिलाधिकारी को देखकर स्थानीय लोगो की जगी आस , बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या मिलेगी निजात !

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, सीतामढ़ी ( बिहार ) : यहां के निगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड में आज जिलाधिकारी रिची पांडेय के साथ अधिकारियों की टीम पहुंची है । जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में चले रहे विकास कार्यो को देखा और मौके पर मौजूद नगर आयुक्त को समस्या से निपटने का आदेश भी जारी किया है । इस संबंध में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है ।

जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बारिश होने के बाद नगर निगम के लो –लैंड एरिया में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 08, वार्ड संख्या 18 एवं 19 में संभावित जल जमाव एवं जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान मौके पर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे ,सिटी मैनेजर , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) कमल सिंह व डुमरा अंचल के अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने संभावित जल- जमाव से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के साथ नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि उक्त समस्या का समाधान करने के दिशा में प्रभावी कदम उठाया जाए ताकि आम लोगों को कठिनाइयों से रूबरू होना न पड़े।

आगे उन्होंने कहा कि सभी नालों को लिंक करके जल की निकासी किया जाए। जहां-तहां जाम पड़े नालों को दुरुस्त किया जाए।उनके द्वारा वार्ड में निर्मित नालों का भी निरीक्षण किया गया और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की गई। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व सभी नालों की उड़ाही ससमय करने के साथ संभावित जल जमाव की स्थिति से निपटने के दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights