जिलाधिकारी ने जिला समन्वय समिति की बैठक में दिए तकनीकी विभागों को स्पष्ट निर्देश

Spread the love

समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित जिला एवं प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण के साथ उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश ।

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, सीतामढ़ी (बिहार): आज जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित विकासात्मक एवं आपदा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, पुल एवं पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग, बुडको, ब्रेडा, राष्ट्रीय उच्च पथ, पर्यटन एवं ई-किसान भवन सहित अन्य तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं की प्रगति में आ रही बाधाओं को चिन्हित कर शीघ्र निष्पादन हेतु समन्वय स्थापित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय कर समाधान निकालना सुनिश्चित करें। बैठक में जिले में चल रहे 20503 ग्राम संगठनो में महिला संवाद कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आकांक्षी आवेदनों का निष्पादन हेतु समीक्षा किया गया समीक्षा के क्रम में संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि अपना लॉगिन आईडी खोलकर संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र करना सुनिश्चित करें वही अंबेडकर समग्र सेवा योजना शिविर में प्राप्त आवेदनो की समीक्षा की गई एवं आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने हेतु अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बथनाहा, बाजपट्टी, बोखरा, डुमरा, नानपुर पुपरी एवं रुन्नीसैदपुर सहित कुल 11 अंचलों को जमीन की उपलब्धता को लेकर शीघ्र भूमि अनापत्ति प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही अवैध मेडिकल स्टोर एवं अल्ट्रासाउंड की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वही डीपीएम अशित रंजन द्वारा बताया गया कि सुरसंड प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 23 स्वास्थ्य उपकेंद्र की शुरुआत की गई है जहां दो-दो एनएम की पस्थापना हुई है वही ओपीडी के साथ निःशुल्क दवा की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो पाएगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा, “विकास योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय समन्वय एवं नियमित फील्ड विजिट से ही योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सकता है। सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि फील्ड विजिट के दौरान ग्रामीण सड़कों की स्थिति से अवगत होना सुनिश्चित करेंगे साथ ही इस संबंध में प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आपदा पूर्व तैयारी के दृष्टिकोण से संबंधित विभाग अपने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें ताकि आगामी मानसून सत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने विभागीय पदाधिकारियों को एक बार पुनः स्पष्ट किया कि वे योजनाओं की अद्यतन स्थिति से उन्हें नियमित अवगत कराएं तथा कार्य में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights