अमरदीप नारायण प्रसाद, समस्तीपुर ( बिहार ) : जंक्शन परिसर से आरएमएस कार्यालय हटाए जाने के खिलाफ आज सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया । समस्तीपुर रेल विस्तार एवं विकास मंच ने रविवार को डीआरएम चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता “केंद्र सरकार शर्म करो ~ आरएमएस को हटाने की साज़िश बंद करो” जैसे सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

बाद में मौके पर प्रदर्शन स्थल पर ही एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आरएमएस न सिर्फ रेलवे के लिए बल्कि जिला के लिए नाज रहा है। इस आरएमएस कार्यालय को न सिर्फ रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट के लिए शोहरत प्राप्त था बल्कि यहां से जनता का दर्जनों जन कल्याण के कार्यों का संपादन होता था। दूसरे कई स्टेशनों पर आरएमएस कार्यरत हैं जबकि समस्तीपुर जंक्शन से हटाया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण के साथ जन विरोधी कारवाई है।
वही प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि यदि आरएमएस हटाने का कारवाई स्थगित नहीं किया जाता है तो जिलेवासियों को इकट्ठा कर आंदोलन तेज किया जाएगा।
सभा को विनोद कुमार पासवान, परमानंद मिश्र, विश्वनाथ सिंह हजारी, शाहिद हुसैन, सुरेंद्र राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबली सिंह, विनोद पासवान, शम्भू राय, डोमन राय, शशिभूषण शर्मा, पिंकू पासवान, अरविंद कुमार, संतोष कुमार निराला आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शत्रुधन राय पंजी ने किया।