मुजफ्फरपुर (बिहार ); यहाँ के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले दो दिनों से इलाजरत युवा बंदी की दर्दनाक मौत मंगलवार की सुबह में हो गई. मृतक की पहचान सीतामढी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र राजा परसौनी गाँव निवासी उमाशंकर साह के 19 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है. वही इस मामले की जानकारी के बाद मुजफ्फरपुर के दंडाधिकारी राजू कुमार के जांचोपरांत मेडिकल ओपी की पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौप दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय राहुल कुमार अपनी ही बहन की हत्यारोपी था और अपनी मां के साथ सीतामढी कारा में बंद था. उसे सांस से संबंधित बिमारी था और उसे जेल से सीतामढी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वही जिला अस्पताल के चिकित्सक ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 30 अगस्त को रेफर कर दिया था. जिसके बाद वह यहाँ पर इलाजरत था.
इस बाबत मेडिकल ओपी इंचार्ज राजकुमार गौतम ने युवा बंदी राहुल की मौत की बात स्वीकार किया . साथ ही साथ यह भी कहा है कि शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है .