खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, संतोष कुमार~ कांटी, मुजफ्फरपुर: जिला के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद स्थित तिवारी टोला गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात परिचालन अवरुद्ध हो गया ।
इस बीच स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी कांटी थाना पुलिस को दी। वहीं जानकारी मिलते ही कांटी थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दी । जानकारी के मुताबिक यह हादसा शिवहर मार्ग पर होने की बात बताई गई है। मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी इलाके के बिशुनपुर पांडेय गांव निवासी सह शिक्षक मनोज कुमार कुशवाहा के पुत्र कुंदन कुमार उम्र लगभग ( 28 ) वर्ष के रूप में की गई है।
बताया जाता हैं कि शिक्षक मनोज कुमार वर्तमान में कांटी ही रहते थे। कुंदन अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहा था इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, इसके बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा इसकी चपेट में कई अन्य लोग भी आकर जख्मी हो गए। वही घटना के बाद अफरातफरी माहौल के बावजूद कुछ बाइक सवार युवकों ने करीब चार किमी खदेड़कर कांटी एनएच 27 बिशुनपुर सुमेर के समीप फोरलेन पर ट्रैक्टर को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से नौ दो ग्यारह होने में कामयाब रहा।
इस बाबत कांटी थाना के प्रभारी थानेदार शिव शंकर सिंह ने बातचीत के क्रम में दुर्घटनाएं युवक की मौत को स्वीकारते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही हैं । वहीं जांचोपरांत विधि सम्मत अग्रेतर की सभी आवश्यक कार्रवाईयां की जायेगी।