शव जलाने से रोके जाने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव का करवाया अंतिम संस्कार

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर ( बिहार) : कुढनी प्रखंड के मधौल गाँव स्थित शमशान मे शव का अंतिम संस्कार करने से रोके जाने के बाद दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षो के बीच हुए तनाव की जानकारी मनियारी थाना पुलिस को मिली तो आनन फानन मे थाना के कोतवाल देवव्रत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा वक्त के नब्ज को पहचानते हुए तत्काल मामले की जानकारी कुढनी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया। वही थानेदार से प्राप्त सूचना के आलोक मे बीडीओ अमरजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षो से वार्ता की । दोनों पक्षो के लोगो को समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाने मे सफल रहे।

जानकारी के मुताबिक मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मधौल गांव के जगदीशपुर मनटोला स्थित श्मशान भूमि का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मधौल गांव के लोग मंगलवार सुबह शव जलाने पहुंचे तो जमहरुआ पंचायत के मुखिया समर्थकों ने शव जलाने से रोक दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पीड़ित परिवार ने डायल 112 को मामले से अवगत कराया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा मनियारी थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराया।

विज्ञापन

जानकारी मिलते ही मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो मधौल और जगदीशपुर गांव के सैकड़ों लोग भी श्मशान में पहुँच गए। मधौल के लोगों का कहना था कि करीब दो सौ वर्षों से ग्रामीण यहां पर शव जला रहे हैं। आज भी यहीं पर शव जलाएंगे। थानाध्यक्ष ने स्थिति बिगड़ते देख कुढ़नी बीडीओ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बीडीओ अमरजीत कुमार ने अपनी मौजूदगी में दाह संस्कार करवाया।
इधर मधौल गाँव के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि उनके पास जमीन के कागजात हैं। यह पूर्व से ही श्मशान की भूमि है। बावजूद अंचल पदाधिकारी ने कैसे सरकारी योजना के लिए एनओसी दे दिया।

यहां करीब सात एकड़ से अधिक जमीन अलग-अलग खेसरा में हैं। इस जमीन पर पूर्व में भी जगदीशपुर के एक सैनिक परिवार ने कब्जा करने की कोशिशे की थी । जिसके बाद मधौल गाँव के ग्रामीणों ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया और डिग्री भी हुई। यह बिहार सरकार की भूमि है, जिसमें श्मशान और पोखर है। वही मौके पर मौजूद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने कहा कि अगर यह श्मशान की भूमि है तो डीएम के यहां शिकायत करें। इस मामले को लेकर मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि दोनों गांव के लोगों को समझाकर दाह संस्कार करा दिया गया है।

स्थानीय निवासी नंदलाल सहनी और सुनील कुमार की माने तो 70 वर्षीय सुरेन्द्र पासवान का निधन मंगलवार की सुबह हो गया। गांव के लोग दाह संस्कार के लिए जगदीशपुर मनटोला स्थित श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे। तभी वहां जगदीशपुर गाँव के लोग शव जलाने से मना करने लगे। पुलिस और बीडीओ के आने पर मामला शांत हुआ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights