खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,मुजफ्फरपुर ( बिहार ) ; जिला के मुशहरी प्रखंड क्षेत्र रोहुआ गाँव स्थित एक विधालय में बेखौफ बदमाशो ने जमकर तांडव मचाया . विधालय में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ ने सिर्फ अमर्यादित व्यवहार किया बल्कि वर्ग में अध्यनरत विधार्थियों के निकट भी खूब शोर शराबा किया . इसी बीच मामले कि जानकारी डायल 112 की टीम को मिली तो जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची .

वही पुलिस वाहन को देखते हुए बदमाशो का गुस्सा भड़क गया और बदमाशो ने पुलिस टीम पर हमला करते हथियार छीनने की असफल कोशिशे की.बदमाशो के हमले में चार पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की खबर है.सभी जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी मुशहरी में कराया गया.

इस बीच पुलिस ने साहसिक परिचय देते हुए मौके से दो बदमाशो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है . इस मामले को लेकर विधालय के प्रधानाध्यापक ने मुशहरी थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है .
वही इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी 02 मनोज कुमार सिंह ने मिडिया को बताया कि मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ स्कुल में कुछ युवको द्वारा स्कुल के शिक्षक – शिक्षिकाओ के साथ बदतमीजी किया जा रहा था .

जिसकी सुचना पर मुशहरी थाना की पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए हथियार छीनने का कोशिश किया . उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में चार पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए . पुलिस ने दो आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है .आवश्यक पूछताछ के बाद आगे की करवाई की जाएगी.