मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : शहर के अहियापुर थाना इलाके चंदवारा स्थित बुढी गंडक नदी के के किनारे एक साथ चार शव को देखे जाने के पश्चात इलाके मे भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है। वही नदी किनारे शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस टीम को स्थानीय लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
तीन बच्चो संग महिला का शव बरामद होने की सूचना के बाद एक तरफ जहाँ स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। वही दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे जिला पुलिस बल के नगर पुलिस कप्तान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मानवीय और वैज्ञानिक तकनीक से अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस बीच मृतका के पति और मृत बच्चो के पिता ने अहियापुर थाना की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए है।
इस बाबत मृतका के पति का तर्क है कि उसकी पत्नी बीते दस जनवरी से लापता थी। जिसके बाद अहियापुर थाना की पुलिस को तहरीर देते हुए कई लोगो पर आशंका जताया गया था लेकिन पुलिस ने तत्परता नही दिखाई और आज बच्चो के साथ महिला का शव बरामद हो गया।

वही इस मामले की पुष्टी करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने एक महिला सहित तीन बच्चो का शव अहियापुर थाना क्षेत्र से बरामद होने की पुष्टी की है। साथ नगर पुलिस कप्तान ने पीड़ित परिजन को भी भरोसा दिलाया है कि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। इस क्रम मे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक पुलिस की ओर से अग्रेत्तर की करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
