खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,पटना (बिहार) : राजधानी पटना में छठ महापर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमे के द्वारा भागीरथी प्रयास जारी है ।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज पटना जिला पुलिस बल के वरीय पुलिस कप्तान के फरमान के बाद नगर 01 के सहायक पुलिस कप्तान दीक्षा ने दलबल के साथ पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया गया ।
वहीं निरीक्षण के क्रम में सहायक पुलिस कप्तान ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को यथोचित दिशा निर्देश भी जारी किया है ।