खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़ 24, पटना : बिहार पुलिस की तमाम कोशिशो के वावजूद तस्करी का मामला फ़िलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है | शराब और ड्रग्स की ही तस्करी नहीं की जा रही है बल्कि अब अन्य सामानों की तस्करी भी तस्करों के द्वारा धडल्ले से की जा रही है | निजी बसों के माध्यम से की जा रही तस्करी की कहानी तो आप सभी अनेको बार पढ़ा है लेकिन अभी जो हम बताने जा रहे है | इसका खुलासा खुद पुलिसवालों ने दबिश डालने के बाद की है | जिसे जानकार आप भी हैरान परेशान हो जाएंगे |
राजधानी पटना में पुलिस और कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तस्करी के मामले का खुलासा किया है | जिसमे लाखो रूपए मूल्य की अवैध सामान भारत में लाए जाने की पुष्टि हुई है | कस्टम विभाग और पुलिस की टीम ने फारबिसगंज में सिलीगुड़ी से पटना आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की यात्री बस में दबिश डाली तो टीम के होश उड़ गए |
इस दौरान टीम ने 30 बोरा चाईनीज लहसुन और 4023 पीस रेडीमेट गौरमेंट्स जप्त की है | ये सभी सामान भारत में अवैध तरीके से लाए जा रहे थे | जप्त किए गए सामानों की कीमत लगभग 14 लाख रूपए बताई जा रही है | इस मामले को लेकर विभाग की तरफ से अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है |