बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस मे 14 लाख रूपए मूल्य का लाया जा रहा था भारत में अवैध सामान तभी पुलिस ने डाली दबिश सामान जप्त

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़ 24, पटना : बिहार पुलिस की तमाम कोशिशो के वावजूद तस्करी का मामला फ़िलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है | शराब और ड्रग्स की ही तस्करी नहीं की जा रही है बल्कि अब अन्य सामानों की तस्करी भी तस्करों के द्वारा धडल्ले से की जा रही है | निजी बसों के माध्यम से की जा रही तस्करी की कहानी तो आप सभी अनेको बार पढ़ा है लेकिन अभी जो हम बताने जा रहे है | इसका खुलासा खुद पुलिसवालों ने दबिश डालने के बाद की है | जिसे जानकार आप भी हैरान परेशान हो जाएंगे |

राजधानी पटना में पुलिस और कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तस्करी के मामले का खुलासा किया है | जिसमे लाखो रूपए मूल्य की अवैध सामान भारत में लाए जाने की पुष्टि हुई है | कस्टम विभाग और पुलिस की टीम ने फारबिसगंज में सिलीगुड़ी से पटना आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की यात्री बस में दबिश डाली तो टीम के होश उड़ गए |

इस दौरान टीम ने 30 बोरा चाईनीज लहसुन और 4023 पीस रेडीमेट गौरमेंट्स जप्त की है | ये सभी सामान भारत में अवैध तरीके से लाए जा रहे थे | जप्त किए गए सामानों की कीमत लगभग 14 लाख रूपए बताई जा रही है | इस मामले को लेकर विभाग की तरफ से अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है |

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights