फोरलेन पर तेज रफ्तार दो वाहनों की सीधी टक्कर में गई 02 शिक्षको की जान, जानकारी के बाद मृतको के परिजनों में मचा कोहराम- तफ्तीश में जुटी पुलिस

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24 , डेस्क ; बिहार में तेज रफ्तार वाहनों का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है . प्रदेश की सड़को पर हर रोज कही न कही लोग तेज रफ़्तार वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गँवा रहे है . ताजा मामला बिहार के बख्तियार – मोकामा फोरलेन स्थित मोर गाँव के निकट से सामने आया है . स्थानीय सूत्रों ने खबर दी है कि मोकामा – बख्तियारपुर फोरलेन के किनारे स्थित मोर गाँव के निकट दो वाहनों की सीधी टक्कर में दो शिक्षको की जान चली गई है .

इनोवा और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों शिक्षको की दर्दनाक मौत की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई . वही हादसे की सुचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ परिजन भी मौके पर बदहवास स्थिति में पहुँच गए तथा शव की पहचान की है .

इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया . साथ ही साथ कुछ समय के लिए फोरलेन पर वाहनों का परिचालन थम गया . परिजनों के चीख – पुकार से समूचा माहौल ग़मगीन है . वही स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी इलाके की पुलिस को दी तो जानकारी मिलते ही मोकामा थाना और घोसवरी थाना पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनों शवो कब्जे में लेकर अग्रेतर की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है .

दोनों मृतक शिक्षको की पहचान क्रमशः मोर गाँव निवासी राजेश कुमार और बरहपुर गाँव निवासी देवनंदन यादव के रूप में की गई है . परिजनों की माने तो दोनों शिक्षक घर से ज्वासा शेखपुरा स्थित मध्य विधालय जाने के लिए बाइक से निकले थे . इसी बीच मोर गाँव के निकट इनोवा और बाइक की सीधी टक्कर हो गई . टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों शिक्षको की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई .

इस बाबत मोकामा थाना के कोतवाल से संपर्क स्थापित करने पर कोतवाल ने इलाके के मोर गाँव के निकट सड़क हादसे में दोनों शिक्षको की हुई मौत मामले की बातो को स्वीकार किया है तथा अग्रेतर की सभी आवश्यक कार्रवाई डीएसपी के निर्देशन में किए जाने की जानकारी दी है . हलाकि मृतकों के नाम और पता बताने से कोतवाल ने यह कहकर पल्ला झाड लिया कि ब्यान डीएसपी साहब का लिया जाए .

Please follow and like us: