पड़ोसी मुल्क नेपाल की जेल से फरार कैदियों को भारतीय सीमा मे प्रवेश की कोशिशे नाकाम

Spread the love
  • भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने तीन कैदियों को हिरासत मे लेकर नेपाल पुलिस को सौप दिया।

मधुबनी ( बिहार ) : जिला पुलिस बल और एसएसबी के जवानो ने बडी करवाई की है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त करवाई मे पड़ोसी मुल्क नेपाल की जेल से फरार तीन कैदियों को भारतीय सीमा मे प्रवेश करने की कोशिशो को नाकाम करते हुए हिरासत मे लेकर नेपाल पुलिस चौकी मे सुपुर्द किया गया है।

इस संबंध मे मधुबनी जिलान्तर्गत बासोपट्टी से स्थानीय प्रतिनिधि सुरेश कुमार गुप्ता के मुताबिक सी समवाय जानकीनगर एवं सीमा चौकी खौना की संयुक्त गश्त के दौरान तीन विदेशी कैदियों को पकड़ा गया है। ये सभी कैदी नेपाल की जेल से फरार होकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र जानकीनगर (भारत) में प्रवेश कर गए थे।

इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक कमांडेंट और सी समवाय प्रभारी जानकीनगर के उप निरीक्षक सह सामान्य सीमा चौकी प्रभारी खौना एवं थाना बासोपट्टी के कोतवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(पुलिस हिरासत मे तीनो विदेशी नागरिक)

पकड़े गए तीनों विदेशी कैदियों को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु निरीक्षक, थाना प्रभारी खजुरी (नेपाल) तथा पुलिस उपाधीक्षक एवं 08वीं वाहिनी एपीएफ (APF)महिनाथपुर प्रभारी की उपस्थिति में विधिवत सुपुर्दगी नामा बनाकर नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया ।

वही इस मामले को लेकर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा है कि सीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फरार विदेशी कैदियों की गिरफ्तारी के बाद नेपाल पुलिस को सौंपना भारत-नेपाल के बीच सुरक्षा सहयोग का सशक्त उदाहरण है। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर हर परिस्थिति में सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव सतर्क और तत्पर है।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights